न्यू कपाली : सहायिका मिली गायब, शो-कॉज
जमशेदपुर. औचक निरीक्षण के दौरान न्यू कपाली के आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका पिंकी यादव को अनुपस्थित पाये जाने पर शो कॉज कर जवाब देने को कहा गया है. मंगलवार को डीसी ने बेल्डीह ग्राम और न्यू कपाली आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, सीडीपीओ सत्या ठाकुर भी शामिल […]
जमशेदपुर. औचक निरीक्षण के दौरान न्यू कपाली के आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका पिंकी यादव को अनुपस्थित पाये जाने पर शो कॉज कर जवाब देने को कहा गया है. मंगलवार को डीसी ने बेल्डीह ग्राम और न्यू कपाली आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, सीडीपीओ सत्या ठाकुर भी शामिल थी. निरीक्षण के दौरान डीसी ने पाया कि दोनों ही केंद्र में खिचड़ी बनी हुई थी. बेल्डीह ग्राम में रजिस्टर में 28 बच्चों का नाम था, लेकिन 14 बच्चे ही उपस्थित थे. न्यू कपाली में 22 बच्चे ही मौजूद थे, जिसके बाद डीसी ने बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का निदेर्ेश दिया.