लाइफ उत्सव : विजेताओं को मिला ट्रॉफी
लाइफ@जमशेदपुर की पहली वर्षगांठ पर ‘लाइफ उत्सव’ का आयोजन किया गया. इसके तहत वाद-विवाद, निबंध लेखन व मास्ट हेड बनाओ प्रतियोगिता हुई. महिलाओं के लिए टॉक शो भी हुआ था. मंगलवार को शाम 4 बजे प्रभात खबर कार्यालय में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया. पहली वर्षगांठ का केक भी विजेता बच्चों ने […]
लाइफ@जमशेदपुर की पहली वर्षगांठ पर ‘लाइफ उत्सव’ का आयोजन किया गया. इसके तहत वाद-विवाद, निबंध लेखन व मास्ट हेड बनाओ प्रतियोगिता हुई. महिलाओं के लिए टॉक शो भी हुआ था. मंगलवार को शाम 4 बजे प्रभात खबर कार्यालय में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया. पहली वर्षगांठ का केक भी विजेता बच्चों ने ही काटा. इस दौरान प्रतिभागियों ने कहा कि सम्मान मिलने से उनकी सृजनशीलता को बल मिला है. इससे वह आगे की प्रतियोगिताओं में भी बेहतर प्रदर्शन कर पायेंगे. विजेताओं और उनके साथ आये अभिभावकों ने कहा कि प्रभात खबर एक संतुलित और लोकप्रिय अखबार है, जबकि आज की जरूरतों और अपेक्षाओं पर लाइफ@जमशेदपुर खरा उतरता है. इन्हें किया गया पुरस्कृत वाद-विवाद प्रतियोगिता देवाशीष प्रमाणिक प्रथमअलिशा कुमारी द्वितीयअदिति सिंहद्वितीयअब्दुल कादिर तृतीयसुरभि कुमारी तृतीय———–निबंध प्रतियोगिताहर्षिता कुमारी प्रथम हर्षा मखीजा द्वितीय वैष्णवी सिंहतृतीयमास्टहेड बनाओ प्रतियोगिता जिनित बाहालेन डोडराय