14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 को साढ़े सात घंटे का मेगा पावर ब्लॉक

वरीय संवाददाता जमशेदपुरदपू रेलवे 10 जुलाई को पश्चिम बंगाल के पियर्बोबा और विष्णुपुर के बीच एलएचएस लांचिंग वर्क करेगी. इसलिए 10 जुलाई को साढ़े सात घंटे का मेगा सह ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इस दौरान एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित होंगी. इनमें ट्रेन संख्या 12885 /86 शालीमार भोजुडीह-शालीमार एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22861/62 शालीमार- बाकुड़ा-शालीमार राज्यरानी एक्सप्रेस, […]

वरीय संवाददाता जमशेदपुरदपू रेलवे 10 जुलाई को पश्चिम बंगाल के पियर्बोबा और विष्णुपुर के बीच एलएचएस लांचिंग वर्क करेगी. इसलिए 10 जुलाई को साढ़े सात घंटे का मेगा सह ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इस दौरान एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित होंगी. इनमें ट्रेन संख्या 12885 /86 शालीमार भोजुडीह-शालीमार एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22861/62 शालीमार- बाकुड़ा-शालीमार राज्यरानी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 58601 खड़गपुर- आद्रा पैसेंजर, ट्रेन संख्या 68090/89 आद्रा- मेदनीपुर मेमू ट्रेन शॉट टर्मिनेट रास्ते से लौट जायेगी. ट्रेन संख्या 58604 गोमो- खड़गपुर पैसेंजर और ट्रेन संख्या 58026 हटिया- खड़गपुर शॉट टर्मिनेट होकर रास्ते से लौट जायेगी. ट्रेन संख्या 58603 खड़गपुर- गोमा पैसेंजर दो घंटे रि-शिड्यूल होकर चलेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 13501 हल्दिया- आसनसोल एक्सप्रेस 45 मिनट और ट्रेन संख्या 12884 रुपसी बंगाल एक्सप्रेस 35 मिनट रि-शिड्यूल होकर चलेगी. इस संबंध में दपू रेल प्रशासन ने सभी स्टेशन मैनेजर को सूचित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें