कुंभ के लिए टाटा होकर 12 से चलेगी स्पेशल ट्रेनहावड़ा से नासिक छह ट्रीप चलेगी , 19 बोगियों की होगी ट्रेनकब-कब जायेगीट्रेन संख्या 02860: 12 जुलाई, 17 अगस्त, 27 अगस्त, 11 सितंबर, 16 सितंबर व 23 सितंबर कब कब आयेगीट्रेन संख्या 02859 : 14 जुलाई, 19 अगस्त, 29 अगस्त, 13 सितंबर, 18 सितंबर, 25 सितंबरवरीय संवाददाता जमशेदपुरसिंहस्थ कुंभ, नासिक के लिए टाटानगर होकर 12 जुलाई से स्पेशल ट्रेन चलेगी. इसकी क्षमता 19 कोच की होगी. यह छह ट्रिप चलेगी. इसका समय टाटानगर स्टेशन पर रात दस बजे समय होगा. जबकि यह ट्रेन (ट्रेन संख्या 02860) हावड़ा में शाम साढ़े छह बजे नासिक के लिए खुलेगी. दूसरे दिन शाम सवा सात बजे नासिक पहुंचेगी. इसी तरह नासिक से यह ट्रेन शाम साढ़े चार बजे खुलेगी. अगले दिन दोपहर सवा दो बजे टाटानगर और हावड़ा शाम सवा छह बजे पहुंचेगी. ट्रेन में 10 स्लीपर कोच, थर्ड एसी का चार कोच, सेकेंड एसी का एक कोच,जनरल क्षेणी का दो कोच व दो पार्सल कोच लगाया जायेगा. इस संबंध में दपू रेलवे मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ने सभी संबंधित स्टेशन मैनेजर को पत्र भेज कर सूचित किया है.
लेटेस्ट वीडियो
चाईबासा, घाटशिला के लिए
कुंभ के लिए टाटा होकर 12 से चलेगी स्पेशल ट्रेनहावड़ा से नासिक छह ट्रीप चलेगी , 19 बोगियों की होगी ट्रेनकब-कब जायेगीट्रेन संख्या 02860: 12 जुलाई, 17 अगस्त, 27 अगस्त, 11 सितंबर, 16 सितंबर व 23 सितंबर कब कब आयेगीट्रेन संख्या 02859 : 14 जुलाई, 19 अगस्त, 29 अगस्त, 13 सितंबर, 18 सितंबर, 25 सितंबरवरीय […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
