फोर्स मोटर्स ने उतारीं जीपीआरएस से लैस स्कूल बसें
जमशेदपुर. फोर्स मोटर्स ने अत्याधुनिक तकनीकों से लैस स्कूल बसें पेश की हैं, जो जीपीआरएस समेत अन्य कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है. 15 प्रतिशत अधिक ईंधन दक्षता देने वाली यह एसी बस वजन में अन्य की तुलना में एक टन हल्का है. इस बस की सबसे बड़ी विशेषता इसमें लगा जीपीआरएस सिस्टम है, जो […]
जमशेदपुर. फोर्स मोटर्स ने अत्याधुनिक तकनीकों से लैस स्कूल बसें पेश की हैं, जो जीपीआरएस समेत अन्य कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है. 15 प्रतिशत अधिक ईंधन दक्षता देने वाली यह एसी बस वजन में अन्य की तुलना में एक टन हल्का है. इस बस की सबसे बड़ी विशेषता इसमें लगा जीपीआरएस सिस्टम है, जो बस की स्थिति के साथ-साथ इस पर चढ़ने और उतरने वाले स्टूडेंट पर निगाह रखेगी. इस इंस्टूमेंट को चाइल्ड बस टै्रकर (सीबीटी) नाम दिया गया है. इस यंत्र का फायदा ना सिर्फ स्कूल प्रबंधन को मिलेगा, बल्कि बच्चों के अभिभावकों को भी मिलेगा. इतना ही नहीं यदि बस किसी कारण वश तय रूट में कोई भी परिवर्तन करता है, तो इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ अभिभावकों को भी कुछ ही मिनटों में मिल जायेगी. इसके अलावा यह बस निर्धारित स्टैंड पर पहुंचने से कुछ मिनट पहले मैसेज कर देता है, ताकि अभिभावक बच्चों को छोड़ने या छुट्टी के बाद उन्हें लेने समय पर स्टैंड पहुंच सके. बस की खूबियों पर नजर डालें तो, इसमें अग्निशामक यंत्र, पावर स्टेयरिंग, आपात दरवाजा, सामान रखने की अतिरिक्त व्यवस्था आदि सुविधाएं है.