बर्मामाइंस में अफ्तार पार्टी (उमा 9)
जमशेदपुर. बर्मामाइंस फल मार्केट में बम भोला सिंह की ओर से मंगलवार को अफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें रोजेदारों के अलावा विभिन्न समुदाय के सैकड़ों लोग शामिल हुए. बमभोला सिंह विगत 15 वषार्ें से अफ्तार का आयोजन करते आ रहे हैं. अफ्तार में राहुल सिंह, उमा शंकर सिंह, संजीव राव, दुर्गा, काशी, मुश्ताक […]
जमशेदपुर. बर्मामाइंस फल मार्केट में बम भोला सिंह की ओर से मंगलवार को अफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें रोजेदारों के अलावा विभिन्न समुदाय के सैकड़ों लोग शामिल हुए. बमभोला सिंह विगत 15 वषार्ें से अफ्तार का आयोजन करते आ रहे हैं. अफ्तार में राहुल सिंह, उमा शंकर सिंह, संजीव राव, दुर्गा, काशी, मुश्ताक अहमद, अब्दुल गनी, मोहम्मद तस्सबर, दीपक समेत अन्य ने सहयोग किया.