बोड़ाम : फांसी लगा कर आत्म हत्या की
पटमदा. बोड़ाम के बाघरा का टोला झिझिरगोड़ा गांव में सोमवार की रात रतु सिंह (36) ने अपने घर के पीछे आम के पेड़ के सहारे फांसी लगा कर आत्म हत्या की. मृतक के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि गरीबी के कारण पिछले कई माह से रतु सिंह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं था. […]
पटमदा. बोड़ाम के बाघरा का टोला झिझिरगोड़ा गांव में सोमवार की रात रतु सिंह (36) ने अपने घर के पीछे आम के पेड़ के सहारे फांसी लगा कर आत्म हत्या की. मृतक के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि गरीबी के कारण पिछले कई माह से रतु सिंह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं था. मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण समय-समय पर इसी तरह के हरकत किया करता था. उसका इलाज भी चल रहा था. रतु सिंह के परिवार में पत्नी चार बेटी व एक बेटा है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.