अस्पतालीय कचरा निस्तारण मामले की अब महीने में दो बार सुनवाई
-जेएचआरसी ने दायर की है याचिका जमशेदपुर. झारखंड हाइकोर्ट अस्पतालीय कचरे के निस्तारण को लेकर दायर जन हित याचिका की महीने में दो बार सुनवाई करेगा. झारखंड ह्यूमन राइट्स कॉन्फ्रेंस (जेएचआरसी) ने अस्पतालों से निकलने वाले जैव कचरे के निस्तारण को लेकर जनहित याचिका दायर कर रखी है जिसकी हाइकोर्ट में सुनवाई चल रही है. […]
-जेएचआरसी ने दायर की है याचिका जमशेदपुर. झारखंड हाइकोर्ट अस्पतालीय कचरे के निस्तारण को लेकर दायर जन हित याचिका की महीने में दो बार सुनवाई करेगा. झारखंड ह्यूमन राइट्स कॉन्फ्रेंस (जेएचआरसी) ने अस्पतालों से निकलने वाले जैव कचरे के निस्तारण को लेकर जनहित याचिका दायर कर रखी है जिसकी हाइकोर्ट में सुनवाई चल रही है. जेएचआरसी के प्रमुख मनोज मिश्रा ने बताया कि अस्पतालीय कचरे के कारण ही बीमारियों का प्रसार बढ़ रहा है, क्योंकि इनसे प्रदूषित हवा एवं पानी उन बीमारियों को हमंे संक्रमित करा रही है.