डीसी-एसपी की देख-रेख में गोपेश्वर करवा चुके हैं चुनाव
जमशेदपुर . वर्ष 2004 में तत्कालीन श्रमायुक्त सह निबंधक निधि खरे ने डीसी-एसपी की देख-रेख में टेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव करवाने का आदेश दिया था. उस समय टेल्को यूनियन के महामंत्री स्व गोपेश्वर थे. उन्होंने चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ की तो उपायुक्त व उप श्रमायुक्त के पदाधिकारी चुनावी प्रक्रिया की जानकारी लेने व अपने हिसाब […]
जमशेदपुर . वर्ष 2004 में तत्कालीन श्रमायुक्त सह निबंधक निधि खरे ने डीसी-एसपी की देख-रेख में टेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव करवाने का आदेश दिया था. उस समय टेल्को यूनियन के महामंत्री स्व गोपेश्वर थे. उन्होंने चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ की तो उपायुक्त व उप श्रमायुक्त के पदाधिकारी चुनावी प्रक्रिया की जानकारी लेने व अपने हिसाब से करवाने की बात करने लगे. गोपेश्वर ने कहा था कि श्रमायुक्त ने डीसी-एसपी की देख-रेख में चुनाव करवाने को कहा है ना कि डीसी-एसपी को चुनाव करवाने. गोपेश्वर ने अपने स्टाइल में टेल्को यूनियन का चुनाव बगैर डीसी-एसपी के हस्तक्षेप के करवा लिया और यूनियन को रजिस्टर बी में भी मान्यता मिली.