सीतारामडेरा : बहू को फंदे से लटकाकर हत्या का प्रयास

-पीडि़ता के बयान पर सास समेत तीन के खिलाफ मामला दर्जवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसीतारामडेरा थाना के भुइयांडीह लकड़ीटाल के पास रहने वाली सविता देवी को ससुराल वालों ने फंदे से लटकाकर हत्या की कोशिश की. सविता के शोर मचाने पर पड़ोसी रंजन ठाकुर पहुंचा और उसे फंदे से उतारा. घटना छह जुलाई की है. सविता देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 6:04 PM

-पीडि़ता के बयान पर सास समेत तीन के खिलाफ मामला दर्जवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसीतारामडेरा थाना के भुइयांडीह लकड़ीटाल के पास रहने वाली सविता देवी को ससुराल वालों ने फंदे से लटकाकर हत्या की कोशिश की. सविता के शोर मचाने पर पड़ोसी रंजन ठाकुर पहुंचा और उसे फंदे से उतारा. घटना छह जुलाई की है. सविता देवी के बयान पर सीतारामडेरा थाना में सास शिव देवी, सौतेला देवर राजा और उसकी पत्नी शुचि के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक सविता देवी का विवाह शैलेंद्र सिंह से हुआ था. उसे दो लड़की और एक लड़का है. ससुर की मौत के बाद सास शिव देवी ने दिलीप वर्मा से शादी कर ली. उसकी सास को दिलीप वर्मा से एक पुत्र राजा है. शिव देवी, राजा और उसकी पत्नी हमेशा सविता देवी और उसके पति को जान से मारने की धमकी देते हैं. छह जुलाई को सविता किचन में खाना बना रही थी. इस बीच तीनों आये और उसे पकड़कर रूम में ले गये. गले में रस्सी डालकर फंदे से लटकाने का प्रयास किया. शोर मचाने पर लोग जुट गये.

Next Article

Exit mobile version