शिविर में 51 लोगों ने किया रक्तदान (फोटो रेड क्रॉस के नाम से एसाइन)
जमशेदपुर. भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी ने बुधवार को रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर लगाया. शिविर का आयोजन स्वतंत्रता सेनानी स्व. एनके घोष की पुण्य स्मृति में किया गया. इस अवसर पर लायंस क्लब के प्रथम जिला उपपाल लायंस रजनीश कुमार समेत कुल 51 लोगों ने रक्तदान किया. कार्यक्रम में डीके घोष, विजय कुमार सिंह, टीबी दत्ता, […]
जमशेदपुर. भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी ने बुधवार को रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर लगाया. शिविर का आयोजन स्वतंत्रता सेनानी स्व. एनके घोष की पुण्य स्मृति में किया गया. इस अवसर पर लायंस क्लब के प्रथम जिला उपपाल लायंस रजनीश कुमार समेत कुल 51 लोगों ने रक्तदान किया. कार्यक्रम में डीके घोष, विजय कुमार सिंह, टीबी दत्ता, दीपक मित्रा, देवजीत बोस, रीना घटक, रमेश कुमार, अतुल प्रियदर्शी, समीर सरकार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.