बरसात में गैस्ट्रोएंटेराइटिस का रहता है खतरा
नोट- फोटो है. डॉ बीके गुप्ताजनरल फीजिशियनबरसात के दिनों में लोगों को कई प्रकार की बीमारी अपनी चपेट में ले सकती है. गैस्ट्रोएंटेराइटिस इनमें एक है. इससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. यह बैक्टीरियल इनफेक्शन के कारण होने वाली बीमारी है, जो दूषित खाद्य पदार्थ या फिर पानी के सेवन के कारण होती […]
नोट- फोटो है. डॉ बीके गुप्ताजनरल फीजिशियनबरसात के दिनों में लोगों को कई प्रकार की बीमारी अपनी चपेट में ले सकती है. गैस्ट्रोएंटेराइटिस इनमें एक है. इससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. यह बैक्टीरियल इनफेक्शन के कारण होने वाली बीमारी है, जो दूषित खाद्य पदार्थ या फिर पानी के सेवन के कारण होती है. स्टमक व इंटेस्टाइन में इनफेक्शन के कारण यह बीमारी होती है. इसमें देखा गया है कि मरीज को लूज मोशंस, पेट में दर्द, उल्टी, कमजोरी, शरीर में पानी व नमक की कमी हो जाती है. शरीर में इस प्रकार के लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. वहीं, बीमारी से बचाव के लिए जरूरी है कि बरसात के दिनों में बाहर के खाने से परहेज करना चाहिये. स्वच्छ खाद्य पदार्थ व पेय का ही सेवन करना चाहिये तथा पानी को उबाल कर पीना चाहिये. बीमारी : गैस्ट्रोएंटेराइटिसलक्षण : लूज मोशन, पेट में दर्द, उल्टी, कमजोरी, शरीर में पानी व नमक की कमी. बचाव : बाहर का खाना न खायें, स्वच्छ खाद्य पदार्थ व पेय का ही सेवन करें, पानी को उबाल कर पियें.