डीबीएमएस इंगलिश स्कूल में इंटर हाउस क्विज आयोजित

हेडिंग:::: रेड हाउस प्रथम, ब्ल्यू हाउस द्वितीय (फोटो : ऋषि.)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरकदमा स्थित डीबीएमएस इंगलिश स्कूल में बुधवार को इंटर हाउस जेनरल नॉलेज क्विज का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल की 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. प्रतियोगिता पांच राउंड में संपन्न हुई. इसमें 60 प्वाइंट के साथ रेड हाउस प्रथम, 55 प्वाइंट लकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 9:06 PM

हेडिंग:::: रेड हाउस प्रथम, ब्ल्यू हाउस द्वितीय (फोटो : ऋषि.)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरकदमा स्थित डीबीएमएस इंगलिश स्कूल में बुधवार को इंटर हाउस जेनरल नॉलेज क्विज का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल की 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. प्रतियोगिता पांच राउंड में संपन्न हुई. इसमें 60 प्वाइंट के साथ रेड हाउस प्रथम, 55 प्वाइंट लकर ब्ल्यू हाउस द्वितीय व 45 प्वाइंट के साथ यलो हाउस तृतीय स्थान पर रहा. प्रतियोगिता में साइंस, कनेक्टिंग, मिक्सड बैग, ऑडियो विजुअल व अन्य राउंड हुए. रेड व यलो हाउस के बीच मुकाबला दिलचस्प रहा. इंजीनियरिंग के छाक्ष अंकित अग्रवाल ने क्विज मास्टर की भूमिका निभायी. इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल रजनी शेखर आदि मौजूद रहे. ———————————पुरस्कृत टीम व प्रतिभागीप्रथम : रेड हाउस-करण जायसवाल, अरविंद झा, निलार्जुन दासद्वितीय : ब्ल्यू हाउस-जगप्रीत सिंह धंजल, आयुष रत्ना, कृष्णा चौधरी, हर्ष कुमारतृतीय : यलो हाउस-जय सरायवाला, सुरभि समद्दार, अभिषेक पोद्दार, दिव्या शेखर भट्ट मिश्र

Next Article

Exit mobile version