भागवत कथा न सुनी तो जन्म अकारथ : शास्त्री
(फोटो ऋषि की होगी)फ्लैग:::: बिष्टुपुर सत्यनारायण मंदिर में भागवत कथा का तीसरा दिनलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर यह संसार नश्वर है, फिर भी जीव इसके मोह-माया के जाल में फंसा रहता है. ईश्वर की भक्ति ही उससे निस्तार करा सकती है. उक्त बातें कथा वाचक सत्यनारायण शास्त्री ने बुधवार को बिष्टुपुर सत्यनारायम मंदिर में उपस्थित श्रद्धालु श्रोताओं को […]
(फोटो ऋषि की होगी)फ्लैग:::: बिष्टुपुर सत्यनारायण मंदिर में भागवत कथा का तीसरा दिनलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर यह संसार नश्वर है, फिर भी जीव इसके मोह-माया के जाल में फंसा रहता है. ईश्वर की भक्ति ही उससे निस्तार करा सकती है. उक्त बातें कथा वाचक सत्यनारायण शास्त्री ने बुधवार को बिष्टुपुर सत्यनारायम मंदिर में उपस्थित श्रद्धालु श्रोताओं को श्रीमद्भागवत कथा सुनाते हुए कहीं. मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन श्री शास्त्री ने कहा कि भक्ति में अपरिमित शक्ति है किन्तु उसका प्रदर्शन उचित नहीं. उन्होंने कहा कि मनुष्य के रूप में जन्म लेकर भी, जिसने भागवत कथा का श्रवण नहीं किया, उसका जन्म व्यर्थ है. उन्होंने कहा कि संयमित साधना और भक्ति में रमे भक्त को भगवान दर्शन देने नहीं, स्वयं उसके दर्शन करने आते हैं. आज उन्होंने श्रद्धालुओं को ध्रुव चरित तथा नृसिंहावतार की कथा सुनाई.श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन पं ओमप्रकाश शर्मा के दिशा निर्देश में दैनिक पूजा अनुष्ठान संपन्न हुआ. पं मनोज शर्मा एवं पं संजय शर्मा प्रति दिन दैनिक पूजानुष्ठान संपन्न करा रहे हैं. कथा में गोपाल हरलालका, सीताराम अग्रवाल, रामनिरंजन राणासरिया, अशोक अग्रवाल, ललित सरावगी, हरि सरायवाला, बजरंग सोंथालिया, एम परिवाल, अनिल सोंथालिया आदि मौजूद रहे. आज की कथाकथा यज्ञ के चौथे दिन, गुरुवार को स्वामी सत्यनारायण शास्त्री श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनायेंगे. इसके साथ ही कल प्रवचन के दौरान नंदोत्सव भी मनाया जायेगा.