पूजा सिंह बनीं देवनगर कमेटी की संयोजक (फोटो दूबेजी :2)
जन अधिकार मोरचा की देवनगर कमेटी का गठनसंवाददाता, जमशेदपुर देवनगर बाराद्वारी में बुधवार को जन अधिकार मोरचा का बैठक हुई. इसमें मोरचा के संयोजक सरदार बलदेव सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे. उन्होंने स्वावलंबी बनने के लिए नयी पीढ़ी को छोटे-छोटे उदाहरण देकर प्रेरित किया. बैठक में देवनगर कमेटी का गठन भी हुआ, जिसमें सर्वसम्मति […]
जन अधिकार मोरचा की देवनगर कमेटी का गठनसंवाददाता, जमशेदपुर देवनगर बाराद्वारी में बुधवार को जन अधिकार मोरचा का बैठक हुई. इसमें मोरचा के संयोजक सरदार बलदेव सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे. उन्होंने स्वावलंबी बनने के लिए नयी पीढ़ी को छोटे-छोटे उदाहरण देकर प्रेरित किया. बैठक में देवनगर कमेटी का गठन भी हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से पूजा सिंह को संयोजक बनाया गया. वहीं देवकी गोराई को शास्त्रीय आश्रम का अध्यक्ष और कौशला को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया. इसी क्रम में नवजीवन आश्रम की अध्यक्ष सुकांती महाकुर और कस्तूरबा आश्रम की अध्यक्ष वीणा गोप बनी हैं. बैठक में करीब 250 महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान रवींद्र मंडल, रेणु बाला महतो, डॉ श्रवण कुमार, जगरूप कौर, जसप्रीत कौर आदि लोग उपस्थित रहे.