सीख सकेंगे शक्तिशाली मन, संपूर्ण स्वास्थ्य के गुर

(फोटो ऋषि की होगी)हेडिंग::: ब्रह्माकुमारीज का राजयोग मेडिटेशन शिविर 12 सेलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर ब्रह्मा कुमारीज, जमशेदपुर के तत्वावधान में आगामी 12 से 16 जुलाई तक पांच दिवसीय ‘शक्तिशाली मन… एवं संपूर्ण स्वास्थ्य’ शिविर का आयोजन किया जा रहा है. संगठन के सोनारी मरीन ड्राइव स्थित यूनिवर्सल पीस पैलेस में आयोजित होने वाले उक्त शिविर में न्यूरोबिक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 10:06 PM

(फोटो ऋषि की होगी)हेडिंग::: ब्रह्माकुमारीज का राजयोग मेडिटेशन शिविर 12 सेलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर ब्रह्मा कुमारीज, जमशेदपुर के तत्वावधान में आगामी 12 से 16 जुलाई तक पांच दिवसीय ‘शक्तिशाली मन… एवं संपूर्ण स्वास्थ्य’ शिविर का आयोजन किया जा रहा है. संगठन के सोनारी मरीन ड्राइव स्थित यूनिवर्सल पीस पैलेस में आयोजित होने वाले उक्त शिविर में न्यूरोबिक्स के विशेषज्ञ बीके विकास रंजन द्वारा लोगों को हीलिंग राजयोग मेडिटेशन द्वारा शक्तिशाली मन एवं संपूर्ण स्वास्थ्य का प्रशिक्षण दिया जायेगा. उक्त जानकारी संगठन के बिष्टुपुर स्थित केंद्र में बीके अंजु बहन ने पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि इस शिविर में लोगों को मधुमेह, रक्तचाप, गठिया, अनिद्रा, स्पांडिलाइटिस, कमर दर्द, बदन दर्द, हार्ट प्रॉब्लम, सरदर्द, दौरा, ईएनटी संबंधी समस्याओं के चमत्कारिक निदान की विधि बतायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version