अधिवक्ता राजेश शुक्ला ने सीएम को लिखा पत्र

जमशेदपुर. भाजपा के वरिष्ठ नेता व वरीय अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने झारखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर झारखंड में कृषि में सार्वजनिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए हर संभव उपाय करने एवं विशेष ध्यान पिछड़े और उपेक्षित क्षेत्रों पर देने का अग्रह किया है. उन्होंने सीएम को पत्र लिख कर कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 11:05 PM

जमशेदपुर. भाजपा के वरिष्ठ नेता व वरीय अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने झारखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर झारखंड में कृषि में सार्वजनिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए हर संभव उपाय करने एवं विशेष ध्यान पिछड़े और उपेक्षित क्षेत्रों पर देने का अग्रह किया है. उन्होंने सीएम को पत्र लिख कर कहा कि इस निवेश से सिंचाई, विद्युतीकरण, गोदामों, विपणन, शोध और विस्तार संबंधी सेवाएं मुहैया करायी जानी चाहिए. इसके साथ ग्रामीण ऋण व्यवस्था, सहकारी बैंक, भूमि विकास बैंक और नावार्ड जैसी संस्थाएं शामिल है. इसको और सृद्ढ़ बनाने की जरूरत है.