लोक लेखा समिति के सदस्यों को मिला स्कॉर्ट, होगी शिकायत (घाटशिला के लिए अपठित)
जमशेदपुर : जमशेदपुर के दौरे पर पहुंची लोक लेखा समिति के सभापति विधायक स्टीफन मरांडी समेत अन्य विधायकों ने यह कहते हुए आपत्ति जतायी कि उन्हें जिला प्रशासन की ओर न तो कोई स्कॉर्ट प्रदान किया गया और न ही प्रोटोकॉल के तहत उनकी आगवानी करने के लिए कोई अधिकारी ही आया. सर्किट हाउस के […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर के दौरे पर पहुंची लोक लेखा समिति के सभापति विधायक स्टीफन मरांडी समेत अन्य विधायकों ने यह कहते हुए आपत्ति जतायी कि उन्हें जिला प्रशासन की ओर न तो कोई स्कॉर्ट प्रदान किया गया और न ही प्रोटोकॉल के तहत उनकी आगवानी करने के लिए कोई अधिकारी ही आया. सर्किट हाउस के कमरे, जहां उन्हें ठहरना था उनका ताला भी बंद था. इस मामले की शिकायत वे मुख्य सचिव से करेंगे. जब सर्किट हाउस के कमरे का ताला नहीं खुला तो गुस्से में आकर स्टीफन मरांडी ने बाहर बरामंदे में ही कुर्सियां निकालकर बैठक शुरू कर दी. विधायकों के बाहर बैठने की जानकारी मिलने के बाद उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल स्वयं वहां पहुंचे और उन्होंने खेद जताया.