मानगो में गोली चली, एक घायल (दुबेजी)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो टीचर कॉलोनी में बुधवार की रात 11 बजे गोली चालन की घटना हुई. गोली रघुबीर सिंह उर्फ राहुल सिंह के दायें जांघ में लगी और आरपार हो गयी. सूचना के बाद मानगो पुलिस पहुंची और घायल रघुबीर को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गयी. रघुबीर की पैंट की तलाशी के क्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 1:05 AM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो टीचर कॉलोनी में बुधवार की रात 11 बजे गोली चालन की घटना हुई. गोली रघुबीर सिंह उर्फ राहुल सिंह के दायें जांघ में लगी और आरपार हो गयी. सूचना के बाद मानगो पुलिस पहुंची और घायल रघुबीर को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गयी. रघुबीर की पैंट की तलाशी के क्रम में पुलिस को एक मोबाइल फोन तथा 3.15 बोर का एक जिंदा गोली मिली है. नशे में होने की वजह से वह पुलिस को घटना की सही जानकारी नहीं दे पा रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी पुलिस को पूछताछ में राहुल ने बताया है कि वह अपना बसेरा का रहने वाला है. उसके माता-पिता नहीं है. वह गौरी शंकर सिंह की गाड़ी चलाता था. दो दिनों पूर्व गाड़ी पकड़ी गयी. इसके बाद से वह घुम रहा था. उसका बागबेड़ा रोड़ नंबर एक में रहने वाले ससुर देवेंद्र सिंह, साला प्रीतम सिंह से विवाद चल रहा है. उसने गोली मारने की अंजाम भी दोनों पर लगाया है. उसने कहा कि पूर्व विवाद के कारण उसके ससुर, साला और एक व्यक्ति बाइक से आया. मारपीट की और गोली चलाने के बाद तीनों बाइक से फरार हो गये. पुलिस यह भी अंदेशा लगा रही है कि खाने-पीने के दौरान चेकिंग करते हुए गोली चली. गोली जांघ में अंदर के हिस्से में लगी और छेंदती हुई पार हो गयी. अंदर से हिस्से में गोली लगना पुलिस को हजम नहीं हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version