स्वस्थ परिवार ही सुखी परिवार : अर्जुन मुंडा

जमशेदपुर: मनुष्य की सबसे बड़ी खुशी तभी है, जब वह पूरी तरह से स्वस्थ हो. स्वस्थ परिवार ही सुखी परिवार है. ये बातें बुधवार को बाराद्वारी स्थित आइडियल इमेजिंग डायग्नोसिस सेंटर के उद्घाटन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहीं. उन्होंने कहा कि डायग्नोसिस सेंटर खुलने से शहरी के साथ-साथ ग्रामीणों को भी काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 10:54 AM
जमशेदपुर: मनुष्य की सबसे बड़ी खुशी तभी है, जब वह पूरी तरह से स्वस्थ हो. स्वस्थ परिवार ही सुखी परिवार है. ये बातें बुधवार को बाराद्वारी स्थित आइडियल इमेजिंग डायग्नोसिस सेंटर के उद्घाटन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहीं. उन्होंने कहा कि डायग्नोसिस सेंटर खुलने से शहरी के साथ-साथ ग्रामीणों को भी काफी लाभ होगा.

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि डायग्नोसिस सेंटर का लाभ सबको मिलेगा. इससे पहले अर्जुन मुंडा और बन्ना गुप्ता ने संयुक्त रूप से सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान सेंटर के निदेश डॉ सौरभ चौधरी, डॉ रेणुका चौधरी, डॉ आरपी ठाकुर, अमरप्रीत सिंह काले, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद सहित शहर के कई जाने माने डॉक्टर व गणमान्य उपस्थित थे.

सेंटर में होंगी कई सुविधाएं : डायग्नोसिस सेंटर के निदेशक डॉ सौरभ चौधरी ने बताया कि सेंटर में 24 घंटे सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे, एमआइआर, डेक्सा स्कैन, बीएमडी जांच सहित अन्य सभी प्रकार की जांच होंगी.

Next Article

Exit mobile version