न्यूज डायरी : कुमार आनंद
1.राउरकेला के आगे रेल लाइन घंसा, 9-12 जुलाई तक टाटा बिलासपुर रद, समलेश्वरी रूट बदलकर मुवमेंट.2.रेलवे बिजिलेंस की छापामारी, ढ़ुलाई में गड़बड़ी के आरोप में गम्हरिया, कांड्रा के एएसएम पकड़ाये.3.बर्मामाइंस पुलिस के नहीं आने के कारण कैरेज कॉलोनी में अतिक्रमण तोड़ने गयी रेल प्रशासन बेरंग लौटी.4. चक्रधरपुर सीनियर डीसीएम ने टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण किया, […]
1.राउरकेला के आगे रेल लाइन घंसा, 9-12 जुलाई तक टाटा बिलासपुर रद, समलेश्वरी रूट बदलकर मुवमेंट.2.रेलवे बिजिलेंस की छापामारी, ढ़ुलाई में गड़बड़ी के आरोप में गम्हरिया, कांड्रा के एएसएम पकड़ाये.3.बर्मामाइंस पुलिस के नहीं आने के कारण कैरेज कॉलोनी में अतिक्रमण तोड़ने गयी रेल प्रशासन बेरंग लौटी.4. चक्रधरपुर सीनियर डीसीएम ने टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण किया, पुराना जनरल टिकट काउंटर में करंट रिजर्वेशन काउंटर (9 नंबर काउंटर) और दस नंबर काउंटर का स्थल बदलेगा.5. रेल एसपी ने क्राइम मीटिंग की.6. रेलएसपी कार्यालय में इफ्तार पार्टी, रेल एसपी समेत जिलाभर से पुलिस पदाधिकारी व सैकड़ों सिपाही शामिल हुए.7. पुरी के रथ महोत्सव के लिए 18 से लेकर 27 जुलाई तक ओडि़शा जाने वाली ट्रेनों में विशेष भीड़, सतर्कता के आदेश.8.मानगो में गंदा जलापूर्ति के कारण ढूढ़ने में पीएचइडी के पसीने छूटे.9.जमशेदपुर के विद्युत कार्यपालक अभियंता सिद्धार्थ शर्मा चार्ज लिये, कहा: बिना रूकावट बिजली देने का काम करूंगा.10.राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम: अब गरीब का नाम जोड़ने के लिए फॉर्मेट आया.11.क्लसर रिसोर्स पर्सन ने घर-घर सत्यापन का काम करने से किया इंनकार, प्रशासन की फिर एक बार मुश्किल बढ़ी. 26 सेंसस एरिया में अबतक प्रतिनियुक्ति नहीं हो पायी.12.तिलक पुस्तकालय में कागे्रस सेवा दल का कार्यक्रम.13. अन्य.