न्यूज डायरी : अशोक झा

1. मानगो बस स्टैंड और पारडीह चौक पर एक माह के लिए नियुक्त होंगे वाणिज्यकर पदाधिकारी, बसों के लगैज की करेंगे जांच. 2. जेएनएसी क्षेत्र में 12 और मानगो अक्षेस में 3 जगहों पर बनेगा ऑटो स्टैंड, होगी स्टैंड की नीलामी. 3. विभिन्न मांगों को लेकर जेएनएसी में आजसू ने किया प्रदर्शन, विशेष पदाधिकारी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 6:07 PM

1. मानगो बस स्टैंड और पारडीह चौक पर एक माह के लिए नियुक्त होंगे वाणिज्यकर पदाधिकारी, बसों के लगैज की करेंगे जांच. 2. जेएनएसी क्षेत्र में 12 और मानगो अक्षेस में 3 जगहों पर बनेगा ऑटो स्टैंड, होगी स्टैंड की नीलामी. 3. विभिन्न मांगों को लेकर जेएनएसी में आजसू ने किया प्रदर्शन, विशेष पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन . 4. जेल में कक्षपाल पद पर फिर होंगे भूतपूर्व सैनिक तैनात. 5. मिनी बस एसोसिएशन की घोषणा: स्कूलों को बिना सिक्यूरिटी मनी देंगे बस 6. स्कूली वाहन चालकों का प्रेस वार्ता 7. अन्य खबरें निकाय, एसडीओ कार्यालय की.