राउरकेला के आगे रेल लाइन धंसी

ठीक करने के लिए लिया गया ब्लॉक, लगेंगे तीन दिननौ से 12 जुलाई तक टाटा बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन रद्दवरीय संवाददाता, जमशेदपुरराउरकेला के आगे बारिश से रेल लाइन धंसने के कारण उसे ठीक करने के लिए ब्लॉक लिया गया. इसे दुरुस्त होने में अभी तीन दिन और लगेंगे. इस कारण टाटानगर होकर चलने वाली चार ट्रेनें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 8:07 PM

ठीक करने के लिए लिया गया ब्लॉक, लगेंगे तीन दिननौ से 12 जुलाई तक टाटा बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन रद्दवरीय संवाददाता, जमशेदपुरराउरकेला के आगे बारिश से रेल लाइन धंसने के कारण उसे ठीक करने के लिए ब्लॉक लिया गया. इसे दुरुस्त होने में अभी तीन दिन और लगेंगे. इस कारण टाटानगर होकर चलने वाली चार ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इसमें गुरुवार को टाटा बिलासपुर पैंजसर (58113) ट्रेन का परिचालन नहीं हुआ. इतना ही नहीं यह ट्रेन 12 जुलाई तक रद्द रहेगी. इसको लेकर दर्जनों यात्रियों ने अपना टिकट कैंसिल कराया और टे्रन रद्द होने की सूचना पर हंगामा किया. इसके अलावा टाटानगर होकर चलने वाली समलेश्वरी एक्सप्रेस (संख्या 18005/18006) का भी 9 से 12 जुलाई तक खड़गपुर से लेकर संबलपुर तक परिचालन रद्द रहेगा. हालांकि, यह ट्रेन खड़गपुर-संबलपुर की बजाय रूट बदलकर खड़गपुर, भद्रक, कसिंगा, अंगुल के रास्ते संबलपुर जायेगी. वहीं, टाटा एलेप्पी एक्सप्रेस पुराने रूट से ही चलेगी, लेकिन रेल लाइन धंसने वाली जगह में डबल रेल लाइन (दूसरी लाइन) से धीमी गति से निकालेगी. वहीं रेल लाइन धंसने के बाद से ही उस लाइन पर मालगाडि़यों का परिचालन रोक दिया गया. इस संबंध में दपू रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ने टाटानगर समेत संबंधित सभी स्टेशन मैनेजर को पत्र भेजकर सूचित किया है.

Next Article

Exit mobile version