बंदगांव में खादी तसर उत्पादन केंद्र का हुआ उदघाटन

फोटो9 साकेपी 51प्रतिनिधि, बंदगांवबंदगांव बाजार परिसर में गुरुवार को सिंहभूम ग्रामोद्योग विकास संस्थान चाईबासा के सौजन्य से झारखंड का उत्पादन क्रय-बिक्री केंद्र खोला गया. जिसका उदघाटन संस्था के डिप्टी सीइओ सत्यपाल कुमार ने फीता काट कर किया. मौके पर श्री कुमार ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए केंद्र खेला गया है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 8:07 PM

फोटो9 साकेपी 51प्रतिनिधि, बंदगांवबंदगांव बाजार परिसर में गुरुवार को सिंहभूम ग्रामोद्योग विकास संस्थान चाईबासा के सौजन्य से झारखंड का उत्पादन क्रय-बिक्री केंद्र खोला गया. जिसका उदघाटन संस्था के डिप्टी सीइओ सत्यपाल कुमार ने फीता काट कर किया. मौके पर श्री कुमार ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए केंद्र खेला गया है. इस केंद्र में सूत कटाई व वस्त्र की बुनाई आधुनिक मसीन से की जायेगी. जिससे बुनकरों को रोजगार का अवसर मिलेगा. साथ ही आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. इस दौरान उन्होंने बंदगांव में चल रहे मधुपालन व तसर उत्पादन केंद्र का भी निरीक्षण किया. साथ ही मधुपालन कर रहे लोगों को उत्पादन बढ़ाने से संबंधित विशेष जानकारी दी. मौके पर लक्ष्मी नारायण सिंह, संस्था के सचिव विपिनदेव सिन्हा, प्रबंधक धनंजय सिन्हा, दिवर देवगम समेत काफी संख्या में बुनकर व मधुमक्खी पालन करने वाले मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version