वीमेंस कॉलेज में एमएस की मेधा सूची जल्द
जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में एमएड की मेधा सूची पूर्व निर्धारित तिथि पर प्रकाशित नहीं की जा सकी है. कॉलेज की ओर से बताया गया है कि अपरिहार्य कारणों से सूची के प्रकाशन में विलंब हुआ है. एनसीटीइ के नये रेग्युलेशन के आलोक में आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इसके बाद […]
जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में एमएड की मेधा सूची पूर्व निर्धारित तिथि पर प्रकाशित नहीं की जा सकी है. कॉलेज की ओर से बताया गया है कि अपरिहार्य कारणों से सूची के प्रकाशन में विलंब हुआ है. एनसीटीइ के नये रेग्युलेशन के आलोक में आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इसके बाद जल्द ही सूची का प्रकाशन किया जायेगा.स्नातक पार्ट वन : परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ीजमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट वन (बीएससी, बीकॉम, बीए / ऑनर्स, जेनरल, वोकेशनल) का परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. परीक्षा फॉर्म अब बगैर विलंब शुल्क 15 जुलाई तक भरा जा सकेगा. वहीं, विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की तिथि 16 से 22 जुलाई घोषित की गयी है. विश्वविद्यालय की अधिसूचना के अनुसार विलंब शुल्क 200 रुपये है.