स्कूलों को बिना सिक्यूरिटी मनी के मिनी बस देगी एसोसिएशन
– स्कूल को सिर्फ हर माह करना होगा भाड़ा का भुगतान – बस का मेनटेनेंस व व्यवस्था बस संचालक की जिम्मेवारी होगी – फिलहाल शहर में 120 मिनी बसें चल रहीं हैं एसोसिएशन के अधीन संवाददाता, जमशेदपुर स्कूली बच्चों को स्कूल से लाने और ले जाने के लिए मिनी बस एसोसिएशन निजी स्कूलों को मिनी […]
– स्कूल को सिर्फ हर माह करना होगा भाड़ा का भुगतान – बस का मेनटेनेंस व व्यवस्था बस संचालक की जिम्मेवारी होगी – फिलहाल शहर में 120 मिनी बसें चल रहीं हैं एसोसिएशन के अधीन संवाददाता, जमशेदपुर स्कूली बच्चों को स्कूल से लाने और ले जाने के लिए मिनी बस एसोसिएशन निजी स्कूलों को मिनी बस उपलब्ध करायेगा. इसके लिए स्कूल संचालकों को किसी तरह का सिक्यूरिटी मनी नहीं देना होगा. मिनी बस एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रमोहन प्रसाद ने कहा कि स्कूल प्रबंधन को हर माह केवल निश्चित किराये का भुगतान करना होगा. स्कूल प्रबंधन निश्चित रू ट तय कर केवल किराये का भुगतान करे. बसों का मेनटेंनेस, कर्मचारी की व्यवस्था करना बस संचालक की जिम्मेवारी होगी. एसोसिएशन के अधीन 120 मिनी बसें चल रही है. वर्तमान में शहर के कई निजी स्कूलों में मिनी बसों से बच्चे स्कूल आ- जा रहे हैं. ऑटो, वैन से मिनी बस का किराया कम होगा.