सांसद की गिरफ्तारी के लिए आप ने दिन में निकाला कैंडल मार्च (उमा 3)
जमशेदपुर. सांसद विद्युत वरण महतो एवं उनके समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को दिन में साकची गोलचक्कर से कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च उपायुक्त कार्यालय पहुंचा, जहां आप समर्थकों ने नारेबाजी की. 29 जून को सांसद आवास के समक्ष हुई मारपीट की घटना में सांसद एवं उनके समर्थकों […]
जमशेदपुर. सांसद विद्युत वरण महतो एवं उनके समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को दिन में साकची गोलचक्कर से कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च उपायुक्त कार्यालय पहुंचा, जहां आप समर्थकों ने नारेबाजी की. 29 जून को सांसद आवास के समक्ष हुई मारपीट की घटना में सांसद एवं उनके समर्थकों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर उपायुक्त एवं एसएसपी ऑफिस में स्मार पत्र सौंपा. आप समर्थकों ने कहा कि घटना के दस दिन से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. प्रशासन को दिन में भी रोशनी की जरूरत है इसलिए दिन में कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च में सत्येंद्र सिंह, शंभू सिंह, प्रेम कुमार, सुमंत चौधरी, शशिकांत, राजकुमार पासवान, दुर्गा अग्रवाल, समर कुंडू, उषा रानी समेत अन्य लोग शामिल थे.