सोनारी : जुस्को ने छापेमारी कर काटे अवैध कनेक्शन फोटो है जुस्को 1 से लेकर 5 तक

फ्लैग- राजनीति पार्टी के कुछ लोग के शह पर हो रही थी चोरी – दुकानदारों ने किया विरोध, सुरक्षाकर्मी थे तैनात वरीय संवाददाता, जमशेदपुर सोनारी के कागलनगर निर्मल चौक में राजनीतिक दल से जुड़े कुछ लोग जुस्को की बिजली चोरी कर आसपास की दुकानों में आपूर्ति कर रहे थे. इसके विरोध में गुरुवार को जुस्को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 9:07 PM

फ्लैग- राजनीति पार्टी के कुछ लोग के शह पर हो रही थी चोरी – दुकानदारों ने किया विरोध, सुरक्षाकर्मी थे तैनात वरीय संवाददाता, जमशेदपुर सोनारी के कागलनगर निर्मल चौक में राजनीतिक दल से जुड़े कुछ लोग जुस्को की बिजली चोरी कर आसपास की दुकानों में आपूर्ति कर रहे थे. इसके विरोध में गुरुवार को जुस्को की टीम ने सुबह 11 बजे छापेमारी कर कई दुकानों का बिजली कनेक्शन काट कर तार जब्त कर लिया. हालांकि दुकानदारों ने कार्रवाई का हल्का विरोध भी किया, लेकिन जुस्को की सख्ती के कारण उनकी एक नहीं चली. जानकारी के अनुसार जुस्को को शिकायत मिली थी कि क्षेत्र में कुछ लोग बिजली चोरी कर कई दुकानों में अवैध कनेक्शन दे रखे हैं. वहीं इसके लिए दुकानदारों से बिजली का किराया वसूला जा रहा था. टीम ने कागलनगर बस स्टैंड मंे अवैध तरीके से बनायी गयी गुमटी में बिजली की जांच की. इस दौरान पता चला कि कनेक्शन अवैध है. एक राजनीतिक दल के लोग क्षेत्र में एक कार्यालय भी संचालित कर रहे हैं. यहीं से दुकानदारों को अवैध कनेक्शन बांटे गये हैं. जुस्को के बिजली विभाग के इंजीनियरों ने एक-एक कर सभी अवैध कनेक्शन काट दिये. हालांकि किसी तरह के विरोध को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था. जुस्को टीम की कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने सराहना की. बताया जाता है कि क्षेत्र में अवैध बिजली कनेक्शन होने के कारण लो वोल्टेज की परेशानी थी. वहीं अवैध बिजली कनेक्शन को लेकर हादसा का खतरा बना रहता था. इसे रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है.

Next Article

Exit mobile version