कोल्हान : रोजगार से जुड़ेंगे जंगल में रहने वाले परिवार
– वन विभाग ने तैयार की योजना, जंगल बचाने की पहल – लाह, बांस, तसर, पत्ता व काजू को उद्योग से जोड़ा जायेगा- तीनों जिले के सभी डीएफओ को दिये गये आवश्यक निर्देश वरीय संवाददाता, जमशेदपुर कोल्हान के जंगलों में रहने वाले परिवार को लाह, बांस, तसर, पत्ता व काजू से जुड़े उद्योग से जोड़कर […]
– वन विभाग ने तैयार की योजना, जंगल बचाने की पहल – लाह, बांस, तसर, पत्ता व काजू को उद्योग से जोड़ा जायेगा- तीनों जिले के सभी डीएफओ को दिये गये आवश्यक निर्देश वरीय संवाददाता, जमशेदपुर कोल्हान के जंगलों में रहने वाले परिवार को लाह, बांस, तसर, पत्ता व काजू से जुड़े उद्योग से जोड़कर स्वावलंबी बनाया जायेगा. इसके लिए वन विभाग ने योजना तैयार कर लिया है. क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक (आरसीसीएफ) शशिनंद क्यूलियार ने कोल्हान के तीनों जिले के सभी डीएफओ को आवश्यक निर्देश दिये हैं. इससे जंगल में रहने वाले परिवार को विकास के साथ रोजगार से जोड़ा जायेगा. इससे जंगल बचाने में मदद मिलेगी. आरसीसीएफ ने बताया कि चाकुलिया में काजू का प्रोसेसिंग प्लांट लगने जा रहा है, ताकि काजू की खेती हो सके. वहीं उसका बाजार मूल्य लोगों को मिल सके. सरायकेला और आसपास के क्षेत्र में लाह और तसर की खेती हो रही है. इससे सीधे तौर पर ग्रामीणों को जोड़ा गया है. सारंडा वन क्षेत्र में भी ऐसी व्यवस्था की जा रही है. वहीं शाल के पत्ते से पत्तल का निर्माण आधुनिक तरीके से करने के लिए कार्यशाला आयोजित की जा रही है. गांव-गांव में पत्तल मेकिंग मशीन दी जा रही है. आरसीसीएफ ने बताया कि कई ग्रामीण इससे जुड़ चुके हैं और इसका लाभ उन्हें मिलने लगा है.