साकची में साइंर् पूजा व भजन (फोटो : उमा 17)

श्रीश्री बजरंग अखाड़ा हनुमान मंदिर परिसर में हुआ आयोजनजमशेदपुर. साकची के शहीद चौक के निकटस्थ श्रीश्री बजरंग अखाड़ा हनुमान मंदिर परिसर में श्री साइंर् पूजन व भजन का आयोजन किया गया. इस असवर पर मंदिर को फूल-माला से सजाया गया था. वहीं चारों तरफ साईं बाबा की तसवीर व बीच में हनुमान जी की विशाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 9:07 PM

श्रीश्री बजरंग अखाड़ा हनुमान मंदिर परिसर में हुआ आयोजनजमशेदपुर. साकची के शहीद चौक के निकटस्थ श्रीश्री बजरंग अखाड़ा हनुमान मंदिर परिसर में श्री साइंर् पूजन व भजन का आयोजन किया गया. इस असवर पर मंदिर को फूल-माला से सजाया गया था. वहीं चारों तरफ साईं बाबा की तसवीर व बीच में हनुमान जी की विशाल प्रतिमा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही. साईं बाबा की पूजा-अर्चना के पश्चात स्थानीय कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किये. वहीं आयोजकों द्वारा भोग वितरण किया गया. यहां अनेक श्रद्धालुओं ने भोग ग्रहण किया. इस आयोजन में मंदिर के पुजारी बद्रीनाथ पांडेय, समाजसेवी प्रकाश मुंडा, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, राकेश साहू, संजय कुमार सिन्हा, प्रमोद कुमार सिन्हा, संतोष गुप्ता, विजय पोद्दार, मुकेश सिंह, राहुल गुप्ता, गणेश कुमार, पप्पू कुमार, रंजन कुमार, धीरज गुप्ता, बंटी कुमार समेत अन्य लोगों की सराहनीय भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version