मांझी पारगना का बैठक, प्रखंड कार्यकारिणी कमेटी का गठन

चांडिल. चांडिल डैम स्थल स्थित शीशमहल में पातकुम दिशोम मांझी परगना महाल की बैठक संपन्न हुई़ बैठक की अध्यक्षता देश पारगना रामेश्वर बेसरा ने की, जबकि बैठक का संचालन शीलू सारना ने किया़ इस अवसर पर संथाल समाज के विकास और समाज में व्याप्त कुरीतियों को रोकने पर विचार-विमर्श किया गया़ चांडिल प्रखंड में संथाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 9:07 PM

चांडिल. चांडिल डैम स्थल स्थित शीशमहल में पातकुम दिशोम मांझी परगना महाल की बैठक संपन्न हुई़ बैठक की अध्यक्षता देश पारगना रामेश्वर बेसरा ने की, जबकि बैठक का संचालन शीलू सारना ने किया़ इस अवसर पर संथाल समाज के विकास और समाज में व्याप्त कुरीतियों को रोकने पर विचार-विमर्श किया गया़ चांडिल प्रखंड में संथाल समाज के कार्यकलापों के देखरेख के लिए अस्थायी कमेटी का गठन किया गया़ जिसमें वंशीधर सोरेन काटिया, फुचु मिश्रा, पाथरडीह, पुनाराम टुडू रांका, नर्सिंग सोन डुबुडीह, सोमचांद सोरेन रोयाडीह, रामेश्वर किस्कु धाधकिडीह, दुखु टुडू दालग्राम नव गठित कमेटी को शामिल किया गया है़ समाज की अगली बैठक नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर स्थित वन विश्रामागार में 19 जुलाई को रखी गयी है़ इसकी जानकारी पारगना के महासचिव श्यामल मार्डी ने दी़

Next Article

Exit mobile version