डा मंजु दुबे ने दिया योगदान

फोटो : डा मंजु दुबे़चांडिल. सामुदायिक चिकित्सा केंद्र चांडिल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा मंजु दुबे ने चिकित्या के क्षेत्र में काफी योगदान दिया है. उन्होंने चाहडल सामुदायिक केंद्र में पदभार लिया. इसके पूर्व वे चाकुलिया में पदस्थापित थी़ लंबे अरसे के बाद चांडिल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 9:07 PM

फोटो : डा मंजु दुबे़चांडिल. सामुदायिक चिकित्सा केंद्र चांडिल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा मंजु दुबे ने चिकित्या के क्षेत्र में काफी योगदान दिया है. उन्होंने चाहडल सामुदायिक केंद्र में पदभार लिया. इसके पूर्व वे चाकुलिया में पदस्थापित थी़ लंबे अरसे के बाद चांडिल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना होने से चांडिल निवासियों में खुशी की लहर है़ गुरुवार को श्री श्याम कला भवन के सचिव राजेश पसारी, ईचागढ विधान सभा क्षेत्र भाजपा के मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह समेत अनेक लोगों ने डा मंजु दुबे का चांडिल में अभिनंदन किया़ डा मंजु दुबे एमबीबीएस, डीजीओ और एमडी योग्यताधारी है़ उनके पति डा केपी दुबे टाटा मेन अस्पताल के ईएनटी विभाग के एचओडी है़

Next Article

Exit mobile version