शिशु विद्या मंदिर में दंत परीक्षण शिविर आयोजित
फोटो : 09 चांडिल 1- दांतों की परीक्षण करते चिकित्सक़चांडिल. चांडिल बाजार स्थित नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुावार को अवध डेंटल कॉलेज की ओर से दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया़ शिविर का उद्घाटन समाजसेवी सुरेश खेतान ने दीप जलाकर किया़ मौके पर अवध डेंटल कॉलेज के चिकित्सक डा फरह मदनी, […]
फोटो : 09 चांडिल 1- दांतों की परीक्षण करते चिकित्सक़चांडिल. चांडिल बाजार स्थित नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुावार को अवध डेंटल कॉलेज की ओर से दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया़ शिविर का उद्घाटन समाजसेवी सुरेश खेतान ने दीप जलाकर किया़ मौके पर अवध डेंटल कॉलेज के चिकित्सक डा फरह मदनी, डा वंदना पंडित, डा पूजा वर्मा, डा स्वाती कुमारी, डा आर्या प्रीति, डा सौम्या चटर्जी, डा आंनद प्रकाश, डा अविनाश, डा सौरव एवं सहयोगियों के द्वारा विद्यालय के 360 विद्यार्थियों के दांतों की जांच की. इस अवसर पर बॉबी जालान ने सभी बच्चों को टूथपेस्ट, ब्रस एवं टंक क्लीनर दिया़ शिविर में विद्यालय के सचिव डा शिशिर चटर्जी, पिंकी सिंह, शंकर, विष्णु सिंह एवं सभी आर्चायों ने सहयोग किया़