झारखंड आंदोलनकारियों का बना पैनल गठित, आज रांची में जांच
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड आंदोलनकारी मोरचा के बैनर तले आजसू (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन) के जुझारू नेताओं का एक पैनल का गठन किया गया. इसमें डेमका सोय, देवाशीष नायक, वीर सुरीन, बुधराम सोय, विश्वनाथ महतो, बबलू दत्ता, बिष्णु दास, रविंद्र मुर्म, दुबराज, हरि शंकर महतो, उदय माझी, संतोष सोरेन, सुराई बास्के, जगदीश मुर्मू, भीम सोरेन, […]
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड आंदोलनकारी मोरचा के बैनर तले आजसू (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन) के जुझारू नेताओं का एक पैनल का गठन किया गया. इसमें डेमका सोय, देवाशीष नायक, वीर सुरीन, बुधराम सोय, विश्वनाथ महतो, बबलू दत्ता, बिष्णु दास, रविंद्र मुर्म, दुबराज, हरि शंकर महतो, उदय माझी, संतोष सोरेन, सुराई बास्के, जगदीश मुर्मू, भीम सोरेन, शंकर हेंब्रम, दांदुराम बेसरा, रामदास हांसदा, दुखीराम मार्डी को शामिल किया गया है. मोरचा के सदस्यों की बैठक डेमका सोय की अध्यक्षता में करणडीह स्थित आदिवासी भवन में संपन्न हुई. शुक्रवार को रांची स्थित झारखंड वनांचल आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के कार्यालय में भेजे गये आंदोलनकारियों के आवेदन और उसके साथ अटैच पार्टी-जन संगठन के सदस्यता प्रमाण पत्रों को जिलों के प्रमुख नेता सत्यापित करेंगे. इसके लिए आयोग के चेयरमैन ने मोरचा से सहयोग मांगा है. बैठक में चट्टान सुरीन, गणेश मुर्मू, महादेव मुर्मू, मनोज मुर्मू, शंकर मुंडा, बाबूराम सोय, सनातन सोय, अब्दुल कादिर, मंगल सिंह सोरेन सहित अन्य उपस्थित थे.