जादूगोड़ा : विद्युत व्यवस्था चरमराई, उपभोक्ता परेशान
09 जुलाई 2015 फाईल-2प्रतिनिधि, जादूगोड़ाफोटो जादू-3- ईचड़ा स्थित विद्युत ग्रिडशहरी व ग्रामीण क्षेत्रांे की विद्युत व्यवस्था पिछले चार से पांच दिनों से पूरी तरह चरमरा गई हैं. बाधित बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता ही नहीं विभागीय अधिकारी और कर्मचारी भी परेशान हैं. बारिश ने बिजली विभाग को बेदम कर रखा हैं. कभी सब स्टेशन में खराबी […]
09 जुलाई 2015 फाईल-2प्रतिनिधि, जादूगोड़ाफोटो जादू-3- ईचड़ा स्थित विद्युत ग्रिडशहरी व ग्रामीण क्षेत्रांे की विद्युत व्यवस्था पिछले चार से पांच दिनों से पूरी तरह चरमरा गई हैं. बाधित बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता ही नहीं विभागीय अधिकारी और कर्मचारी भी परेशान हैं. बारिश ने बिजली विभाग को बेदम कर रखा हैं. कभी सब स्टेशन में खराबी तो कभी तारो में फॉल्ट. एक के बाद एक परेशानियां सामने आ रही हैं. इस तरह से बिजली आपूर्ति ठप सी पड़ गयी है. बाधित विद्युत आपूर्ति के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही हैं, और लोग बिजली विभाग को कोस रहे हैं. रविवार से अब तक रात भर बिजली गायब रही है, लगभग पांच दिनों से पूरे क्षेत्र में 5 घंटा भी नियमित विद्युत आपूर्ति नहीं की गयी है. 10-20 मिनट के अंतराल में बिजली कटौती जारी है. जिसके कारण उपभोक्ता काफी परेशान हैं. इस संबंध में विद्युत विभाग के एसडीओ अमित खालको का कहना है कि मौसम के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही हैं. बारिश व बिजली चमकने के कारण इंसुलेटर भी डैमज हो रहा है, जिस कारण समस्या आई है. जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लिया जायेगा.