नौकरानी सेे दुष्कर्म, तीन पर मामला दर्ज

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी थाना क्षेत्र के आदर्शनगर में एक व्यक्ति द्वारा घर में काम करने वाली नौकरानी से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. इसी बीच महिला गर्भवती हुई और एक बेटा भी हुआ. इसके बाद आरोपी ने परिवारवालों को बुलाकर नौकरानी को जबरन गांव भिजवा दिया. इस संबंध में पीडि़ता ने मालिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 12:06 AM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी थाना क्षेत्र के आदर्शनगर में एक व्यक्ति द्वारा घर में काम करने वाली नौकरानी से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. इसी बीच महिला गर्भवती हुई और एक बेटा भी हुआ. इसके बाद आरोपी ने परिवारवालों को बुलाकर नौकरानी को जबरन गांव भिजवा दिया. इस संबंध में पीडि़ता ने मालिक साधन घोष, मैना घोष और साधन के भाई के खिलाफ सोनारी थाने में मामला दर्ज कराया. महिला पुरुलिया के मांग बाजार की रहने वाली है. महिला ने प्रत्येक महीने दिया जाने वाला वेतन का 16 हजार रुपये भी न देने का आरोप लगाया है.———बिष्टुपुर : दो जगहों से बाइक चोरीजमशेदपुर. बिष्टुपुर थाना क्षेत्र से अलग-अलग जगहों से दो बाइक चोरी हो गयी. पहली घटना बिष्टुपुर सोनी शोरूम और दूसरी घटना कमानी सेंटर के पास की है. इस संबंध में कदमा रामजनमनगर निवासी सूरज महतो और आदित्यपुर हाउसिंग कॉलोनी निवासी सुधांशु शेख ने थाने में मामला दर्ज कराया.