टेलर से कन्वाई भेजने का विरोध, एसएसपी से मिला प्रतिनिधिमंडल
जमशेदपुर. टाटा मोटर्स नयी उत्पादित चेचिस टेलर से भेज रही है. इसका विरोध किया गया है. टाटा मोटर्स कामगार यूनियन के महामंत्री ज्ञानसागर प्रसाद ने इसे लेकर एसएसपी से मुलाकात कर इसे रोकने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह समझौता का उल्लंघन है. प्रतिनिधिमंडल में अमरनाथ चौबे, दिनेश पांडेय, कर्म सिंह, जसपाल सिंह, गुरमित […]
जमशेदपुर. टाटा मोटर्स नयी उत्पादित चेचिस टेलर से भेज रही है. इसका विरोध किया गया है. टाटा मोटर्स कामगार यूनियन के महामंत्री ज्ञानसागर प्रसाद ने इसे लेकर एसएसपी से मुलाकात कर इसे रोकने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह समझौता का उल्लंघन है. प्रतिनिधिमंडल में अमरनाथ चौबे, दिनेश पांडेय, कर्म सिंह, जसपाल सिंह, गुरमित सिंह शामिल थे. इन लोगों ने बताया है कि से 6 जनवरी 2014 तक कन्वाई की बुकिंग बंद हो चुकी थी. इस आंदोलन को जिला प्रशासन ने सही ठहराया. इसके बाद कैप्टन पीजे सिंह के नेतृत्व में एक समझौता हुआ, जिसमें तय किया गया कि गाडि़यां कन्वाई चालकों के माध्यम से ही भेजी जायेगी. किसी भी हाल में टेलर से नहीं भेजी जायेगी. हाल के दिनों में टेलर पर कन्वाई को भेजी जा रही है.