19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुस्को में वेज रिवीजन पर वार्ता आज, समझौता पर संदेह

फ्लैग- कई मामले व डीए को लेकर पेंच बरकरार- मैनजेमेंट व यूनियन किसी मुद्दे पर पीछे हटने को तैयार नहीं वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुस्को में वेज रिवीजन को लेकर शुक्रवार को वार्ता होगी. इसमें समझौता पर मुहर लगेगी या नहीं, इसपर संदेह व्यक्त किया जा रहा है. बताया जाता है कि कई मामले और डीए को […]

फ्लैग- कई मामले व डीए को लेकर पेंच बरकरार- मैनजेमेंट व यूनियन किसी मुद्दे पर पीछे हटने को तैयार नहीं वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुस्को में वेज रिवीजन को लेकर शुक्रवार को वार्ता होगी. इसमें समझौता पर मुहर लगेगी या नहीं, इसपर संदेह व्यक्त किया जा रहा है. बताया जाता है कि कई मामले और डीए को लेकर पेंच बरकरार है. इसे लेकर मैनेजमेंट और यूनियन पीछे हटने को तैयार नहीं है. ज्ञात हो कि समझौता को लेकर कई बार वार्ता हो चुकी है, लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका है. ग्रेड मैपिंग पर फैसला एक सप्ताह में संभवजुस्को में ग्रेड मैपिंग को लेकर एक सप्ताह में फैसला होने की संभावना है. इसे लेकर लगभग स्थिति साफ हो गयी है. करीब दो सौ कर्मचारियों को इसका लाभ होगा. ग्रेड मैपिंग होने से नये बहाल कर्मचारियों को सीधे तौर पर लाभ हो सकेगा. रघुनाथ के खिलाफ बयान देकर गलती की : मुबिनजुस्को श्रमिक यूनियन के सहायक सचिव मुबिन खान ने कहा है कि उन्होंने पिछले दिनों रघुनाथ पांडेय के खिलाफ बयान दिया था, वह गलती उनकी थी. आवेश में आकर बयान दिया गया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि रघुनाथ पांडेय टूर में भेजने के लिए पैसा मांगते हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें टूर में दिल्ली भेजा जा रहा था. टिकट कंफर्म नहीं होने के कारण टूर कैंसल हो गया. इस कारण मुझे भ्रम हो गया और मैंने गलत बयान दे दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें