आधिकारिक कॉपी पहुंची, चंद्रभान रांची रवाना

टेल्को वर्कर्स यूनियन चुनाव. सत्ता पक्ष आदेश को लेकर ऊहापोह की स्थिति में- आज प्रशासन कर सकता है चुनाव संबंधी घोषणा वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को वर्कर्स यूनियन चुनाव को लेकर आधिकारिक और सर्टिफाइड कॉपी शिकायतकर्ता और इस मामले के हस्तक्षेपकर्ताओं को सौंप दी गयी है. जिला प्रशासन को भी इसकी कॉपी उपलब्ध करा दी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 12:06 AM

टेल्को वर्कर्स यूनियन चुनाव. सत्ता पक्ष आदेश को लेकर ऊहापोह की स्थिति में- आज प्रशासन कर सकता है चुनाव संबंधी घोषणा वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को वर्कर्स यूनियन चुनाव को लेकर आधिकारिक और सर्टिफाइड कॉपी शिकायतकर्ता और इस मामले के हस्तक्षेपकर्ताओं को सौंप दी गयी है. जिला प्रशासन को भी इसकी कॉपी उपलब्ध करा दी गयी है. हालांकि, जिला प्रशासन अब तक इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है. संभव है कि शुक्रवार को प्रशासन चुनाव की घोषणा कर दें. यूनियन चुनाव को लेकर डीसी व एसएसपी को अधिकृत किया गया है. ऐसे में आदेश के सारे पहलुओं को समझने की सत्ता पक्ष कोशिश कर रहा है. यहीं वजह है कि कानूनी जानकारों से रायशुमारी के लिए यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह रांची रवाना हो गये हैं. दरअसल, सत्ता पक्ष को इस बात को लेकर कंफ्यूज है कि 2011 के मई में हुए चुनाव का अनुसरण करने को कहा गया है. इसे खुद चंद्रभान सिंह यानी यूनियन ने कराया था. ऐसे में क्या वह आदेश सही है या फिर दूसरे आदेश में यह कहा गया है कि डीसी व एसपी सुपरविजन करेंगे या फिर उसी आदेश में यह भी लिखा गया है कि सिंगल बेंच के आदेश का अनुसरण किया जाये, जिसमें डीसी व एसपी को चुनाव को टाटा वर्कर्स यूनियन के मुताबिक ही चुनाव कराने का आदेश है. इस गफलत को दूर करने का प्रयास किया गया और किसको अंतिम आदेश माना जाये, इसको लेकर थोड़ी ऊहापोह की स्थिति है. आज विपक्ष डीसी व एसपी से मिलेगाटेल्को वर्कर्स यूनियन के विपक्ष के नेता हर्षवर्धन सिंह ने कहा है कि वे लोग कॉपी ले चुके हैं. शुक्रवार को डीसी व एसपी से मुलाकात करेंगे. वे लोग डीसी व एसपी की देखरेख में चुनाव तत्काल शुरू करने की मांग करेंगे.

Next Article

Exit mobile version