एचआरडी ने मांगा एक-एक शौचालय का सर्टिफिकेट

15 जुलाई तक हर हाल में बनायें शौचालयमानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने भेजा पत्रसंवाददाता, जमशेदपुर मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने राज्य के सभी जिलों के उपायुक्त को पत्र लिखा है. इस पत्र में उपायुक्त को आदेश दिया गया है कि वे हर हाल में 15 जुलाई तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 12:06 AM

15 जुलाई तक हर हाल में बनायें शौचालयमानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने भेजा पत्रसंवाददाता, जमशेदपुर मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने राज्य के सभी जिलों के उपायुक्त को पत्र लिखा है. इस पत्र में उपायुक्त को आदेश दिया गया है कि वे हर हाल में 15 जुलाई तक स्कूलों में सौ फीसदी शौचालय निर्माण को सुनिश्चित करें. इस आदेश के बाद जिले में शौचालय निर्माण की गति को और तेज किया गया है.जिला शिक्षा अधीक्षक की ओर से शौचालय निर्माण को लेकर आठ अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. इन टीमों को शौचालय का काम करवाने का मुख्य रूप से जिम्मा दिया गया है. जिले में जितने भी स्कूलों में शौचालय का निर्माण हो रहा है उस शौचालय निर्माण का सर्टिफिकेट एचआरडी के पास भेजना है. लेकिन जिस सक्रियता के साथ जिले में काम हो रहा है इसके बाद भी सौ फीसदी स्कूलों में शौचालय निर्माण का काम पूरा हो पाना संभव नहीं है. कारण है कि जिले में कुल 50 स्कूल ऐसे हैं, जो भूमिहीन हैं. अपनी भूमि न रहने की वजह से यहां शौचालय निर्माण का काम शुरू नहीं किया जा सका है. शौचालय निर्माण को बनी टीम प्रखंड- पदाधिकारी घाटशिला और धालभूमगढ़ : प्रकाश कुमार, एडीपीओ बहरागोड़ा : एनपी मुखर्जी, एपीओ डुमरिया, मुसाबनी : शकील गनी, सहायक अभियंता पटमदा और बोड़ाम : प्रमोद जायसवाल, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी चाकुलिया और गुड़ाबांधा : अखिलेश कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी जमशेदपुर 1 : बिंदु झा, सहायक साधनसेवी जमशेदपुर 2 : रोमिला दादेल, सहायक साधनसेवी उमेश मिश्रा : सहायक साधनसेवी

Next Article

Exit mobile version