बारिश में मिड डे मील में विशेष सतर्कता बरतने का आदेश
संवाददाता, जमशेदपुर बारिश के दौरान स्कूलों में सप्लाइ होने वाले मिड डे मील के निर्माण में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. इसे लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह ने इस्कॉन के साथ सभी को आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि खाना बनाने से पूर्व सही तरीके से साफ-सफाई करें. भोजन […]
संवाददाता, जमशेदपुर बारिश के दौरान स्कूलों में सप्लाइ होने वाले मिड डे मील के निर्माण में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. इसे लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह ने इस्कॉन के साथ सभी को आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि खाना बनाने से पूर्व सही तरीके से साफ-सफाई करें. भोजन खुला में न बनायें. ऐसी सब्जी न बनायें, जिससे बच्चे बीमार हो जायें. बताया गया कि बरसात में अक्सर बच्चे बीमार होते हैं, इसका मूल कारण गंदा पानी होता है. इससे बचने के लिए बच्चों को पानी उबाल कर पिलाने को कहा गया है. एमडीएम सेल की ओर से इससे संबंधित एक पत्र गुरुवार को जारी किया गया.