शहादत देनेवाला शहर का तीसरा फौजी

जमशेदपुर : देश की रक्षा करने में अपने प्राणों की बाजी लगाने की जो कसम खायी थी उसे कीताडीह में रहनेवाले किशन कुमार दुबे ने उसे पूरा किया. इसके पूर्व जमशेदपुर के दो और शहीदों को देश के खातिर शहदत को गले लगाने का मौका मिला है. कुछ वर्ष पहले पहले बिहार रेजीमेंट के संजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 1:06 AM

जमशेदपुर : देश की रक्षा करने में अपने प्राणों की बाजी लगाने की जो कसम खायी थी उसे कीताडीह में रहनेवाले किशन कुमार दुबे ने उसे पूरा किया. इसके पूर्व जमशेदपुर के दो और शहीदों को देश के खातिर शहदत को गले लगाने का मौका मिला है. कुछ वर्ष पहले पहले बिहार रेजीमेंट के संजय कुमार की शहादत की खबर आयी थी. संजय कुमार आदित्यपुर में रहते थे. उनकी पत्नी इन दिनों सोनारी आर्मी कैंप में कार्यरत हैं. 27 फरवरी 2014 मानगो बालीगुमा में रहनेवाले मनोरंजन कुमार की मुंबई पनडुब्बी हादसे में शहीद हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version