साकची : दवा दुकानदार ने व्यक्ति को पीटा
जमशेदपुर. साकची बाजार स्थित पवन मेडिकल दुकान के कर्मचारियों ने धातकीडीह के गोलू को बुरी तरह से पीट दिया. गोलू ने साकची पुलिस को इसकी लिखित शिकायत की है. गोलू ने बताया कि वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ साकची बाजार आया था. इस बीच पत्नी की तबीयत खराब हो गयी. वह खांसी की […]
जमशेदपुर. साकची बाजार स्थित पवन मेडिकल दुकान के कर्मचारियों ने धातकीडीह के गोलू को बुरी तरह से पीट दिया. गोलू ने साकची पुलिस को इसकी लिखित शिकायत की है. गोलू ने बताया कि वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ साकची बाजार आया था. इस बीच पत्नी की तबीयत खराब हो गयी. वह खांसी की दवा लेने मेडिकल दुकान में गया. वहां मौजूद कर्मचारी ने कोरेक्स दवा दी और 150 रुपये मांगे. दवा का दाम 86 रुपये था. उसने इसका विरोध किया तो उसे पीट दिया.