लाउड सीजन-4 के साथ गोदरेज ने की स्कूल में वापसी असंपिातद
एक्सएलआरआई में होगा गोदरेज लाउड टीम का कैंपस संवाददाता. जमशेदपुरगोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड एंड एसोसिएशन कंपनीज गोदरेज लाउड(लीव आउट योर ड्रीम) 2015 के साथ वापस आया है. गोदरेज लाउड भारत के प्रतिभाशाली युवाओं को अपने उन व्यक्तिगत सपनों को पूरा करने में सहायता प्रदान करने का एक मंच है. प्रथम वर्ष के जुनूनी छात्रों की तलाश […]
एक्सएलआरआई में होगा गोदरेज लाउड टीम का कैंपस संवाददाता. जमशेदपुरगोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड एंड एसोसिएशन कंपनीज गोदरेज लाउड(लीव आउट योर ड्रीम) 2015 के साथ वापस आया है. गोदरेज लाउड भारत के प्रतिभाशाली युवाओं को अपने उन व्यक्तिगत सपनों को पूरा करने में सहायता प्रदान करने का एक मंच है. प्रथम वर्ष के जुनूनी छात्रों की तलाश करने के लिए एक्सएलआरआई और जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट जमशेदपुर में गुरुवार को गोदरेज लाउड टीम कैंपस का आयोजन किया गया. इस मौके पर गोदरेज कंज्यूमर प्रोड्क्टस लिमिटेड निसाबा गोदरेज ने बताया कि गोदरेज लाउड जुनूनी अग्रणी युवाओं की तलाश करने का तरीका है.वर्ष 2012 में शुरू किया गया. लाउड कैंपस में स्टैंडर्ड समर प्रक्रिया के जरिये हायरिंग का विकल्प है. ग्रुप ह्यूमैन रिसॉर्सेज ऐंड कापोर्रेट सर्विसेज ने कहा कि हमें गोदरेज लाउड के चौथे संस्करण के लांच की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. गोदरेज लाउड टीम 12 कैंपसों में जायेगी. जिसमें एक्सएलआरआई जमशेदपुर है. 12 कैंपसों से 1600 से अधिक आवेदन आये है.
