एलबीएसएम कॉलेज में बढ़ेगी आइए की सीट
बढ़ी सीटों पर नामांकन 13 जुलाई सेलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरकरनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में इंटरमीडिएट आर्ट्स (आइए) का एक सेक्शन यानी 128 सीट बढ़ेगी. स्थानीय, विधायक छात्र व अभिभावकों की मांग के मद्देनजर कॉलेज प्रशासन ने शुक्रवार को यह निर्णय लिया. सीट बढ़ाने के लिए कॉलेज झारखंड अधिविद्य परिषद को प्रस्ताव भेजेगा. वहीं, 13 जुलाई से इंटर […]
बढ़ी सीटों पर नामांकन 13 जुलाई सेलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरकरनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में इंटरमीडिएट आर्ट्स (आइए) का एक सेक्शन यानी 128 सीट बढ़ेगी. स्थानीय, विधायक छात्र व अभिभावकों की मांग के मद्देनजर कॉलेज प्रशासन ने शुक्रवार को यह निर्णय लिया. सीट बढ़ाने के लिए कॉलेज झारखंड अधिविद्य परिषद को प्रस्ताव भेजेगा. वहीं, 13 जुलाई से इंटर आर्ट्स में पुन: एडमिशन आरंभ करने की घोषणा की गयी है. कॉलेज में परिषद द्वारा आवंटित 640 सीट है. सीटें भर जाने के कारण कॉलेज में आइए का एडमिशन बंद कर दिया गया था. यह जानकारी कॉलेज के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार झा ने दी.प्रभारी प्राचार्य से मिलीं विधायकइससे पूर्व स्थानीय विधायक मेनका सरदार कॉलेज पहुंचीं. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एके सिंह से मिल कर आइए में सीटें बढ़ाने की मांग की. इस संबंध में डॉ सिंह को उन्होंने ज्ञापन भी सौंपा. मेनका सरदार ने कहा कि जिन बच्चों को इंजीनियरिंग, मेडकल या चार्टर्ड एकाउंटेंसी में कैरियर संवारना है, वे अच्छे कॉलेजों में चले जाते हैं. लेकिन यहां ग्रामीण क्षेत्र में एलबीएसएम कॉलेज एकमात्र है, जहां आइए में दाखिले के लिए बच्चे आते हैं. अत: कॉलेज में आइए की सीटें बढ़ायी जाये. इसके लिए उन्होंने राज्यपाल, मुख्यमंत्री व झारखंड अधिविद्य परिषद को भी ज्ञापन सौंपा जायेगा. इस दौरान उनके साथ रमेश हांसदा, पंकज सिन्हा, अभय चौबे, कॉलेज अभाविप के सूरज कुमार व अन्य उपस्थित थे.