यूसिल तकनीकी निदेशक का इन्टव्यूह 13 को

प्रतिनिधि, जादूगोड़ायूसिल के तकनीकी निदेशक का पद फरवरी अंतिम माह में रिक्त होने वाला है. इस पद के लिए अभी से पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड द्वारा इंटरव्यू लेने की तैयारी की जा रही है. 13 जुलाई को मुंबई में आयोजित इंटरव्यू में इस पद के लिए कुल 15 लोगों ने नामांकन भरा. जिसमें यूसिल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 7:04 PM

प्रतिनिधि, जादूगोड़ायूसिल के तकनीकी निदेशक का पद फरवरी अंतिम माह में रिक्त होने वाला है. इस पद के लिए अभी से पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड द्वारा इंटरव्यू लेने की तैयारी की जा रही है. 13 जुलाई को मुंबई में आयोजित इंटरव्यू में इस पद के लिए कुल 15 लोगों ने नामांकन भरा. जिसमें यूसिल के पांच अधिकारियों का नाम भी सामने आया है. यूसिल के एससी भौमिक, अजय घड़े समेत अन्य अधिकारी भी इंटरव्यू में शामिल होंगे. ज्ञात हो की एससी भौमिक ने वर्ष 2012 में भी तकनीकी निदेशक का इंटरव्यू दिया था. उस समय तुरामडीह के एसके श्रीवास्तव का सेलेक्शन हुआ था. वर्तमान समय में यूसिल के तकनीकी निदेशक के रूप में एसके श्रीवास्तव पदस्थापित है और वे 31 जनवरी को सेवानिवृत हो रहे हैं. उन्होंने 2012 में पदभार लिया था.

Next Article

Exit mobile version