तेजा पानी में डूबा गया गोलमुंडा पुल

– चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य मार्ग में सात घंटे आवागमन ठपफोटो10 सोनुवा 1 – सोनुवा के गोलमुंडा गांव के पास पुल के ऊपर बहता पानी.10 सोनुवा 2 – पंसुवा डैम से निकलता पानी.10 सोनुवा 3 – सोनुवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार के सामने जमा पानी.- मूसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्तदोपहर एक बजे के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 7:04 PM

– चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य मार्ग में सात घंटे आवागमन ठपफोटो10 सोनुवा 1 – सोनुवा के गोलमुंडा गांव के पास पुल के ऊपर बहता पानी.10 सोनुवा 2 – पंसुवा डैम से निकलता पानी.10 सोनुवा 3 – सोनुवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार के सामने जमा पानी.- मूसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्तदोपहर एक बजे के बाद कम हुआ पानीप्रतिनिधि, सोनुवालगातार हो रही मूसलाधार बारिश से चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य मार्ग में स्थित गोलमुंडा गांव स्थित पुलिया में पानी भर जाने से आवागमन ठप हो गया़ सुबह 6 बजे से यहां अचानक पुल के ऊपर से चार फीट तक पानी बहने लगा़ जिससे चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया़ पानी भर जाने के कारण चक्रधरपुर से सोनुवा व गोइलकेरा जाने वाले वाहनों की कतार लग गयी़ वहीं स्कूली बच्चे पानी बहने के कारण स्कूल नहीं जा सके़ दोपहर करीब एक बजे पानी कम हुआ़ जिसके बाद आवागमन सामान्य हो सका़ वहीं दूसरी ओर बारिश के कारण सोनुवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार मंे जलजमाव हो गया़ भारी बारिश के कारण सोनुवा स्थित पंसुवा डैम का जलस्तर बढ़ गया़ जिससे डैम से निकासी द्वार से पानी बहने लगा़ इस दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ डैम के पास उमड़ पड़ी.

Next Article

Exit mobile version