कॉलेजों की बेकार परिसंपत्ति होगी नीलाम

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजों में बेकार व अनुपयोगी परिसंपत्ति नीलाम की जायेगी. पिछले दिनों 29वीं सिंडिकेट मीटिंग में इस पर निर्णय लिया गया. इस संबंध में कॉलेजों से अनुपयोगी उपकरण आदि का ब्योरा मांगा जायेगा. नीलामी से पूर्व परिसंपत्तियों को दोबारा उपयोग लायक बनाने पर भी विचार किया जायेगा. कॉलेजों से ब्योरा प्राप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 8:04 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजों में बेकार व अनुपयोगी परिसंपत्ति नीलाम की जायेगी. पिछले दिनों 29वीं सिंडिकेट मीटिंग में इस पर निर्णय लिया गया. इस संबंध में कॉलेजों से अनुपयोगी उपकरण आदि का ब्योरा मांगा जायेगा. नीलामी से पूर्व परिसंपत्तियों को दोबारा उपयोग लायक बनाने पर भी विचार किया जायेगा. कॉलेजों से ब्योरा प्राप्त होने के बाद वस्तु, उपकरणों का मूल्यांकन किया जायेगा. आवश्यकता पड़ी तो उचित प्रक्रिया के तहत नीलामी की जायेगी. शुरू होगी वोकेशनल विभाग में नियुक्ति प्रक्रियाजमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय में नये सत्र के मद्देनजर वोकेशनल विभाग में शिक्षक व कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. पिछली सिंडिकेट मीटिंग में इस प्रस्ताव पर सहमति मिल चुकी है. विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में बीए / बीकॉम / बीएससी ऑनर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, ऑनर्स में कंप्यूटर एप्लीकेशन आदि कोर्स हैं, जहां नये सत्र में छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुपात में नयी नियुक्ति की जानी है.

Next Article

Exit mobile version