पुनर्वास कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ
फोटो : 10 चांडिल 1- विस्थापितों के साथ धरना पर बैठे विधायक़प्रतिनिधि, चांडिलचांडिल स्थित पनुर्वास कार्यालय संख्या दो के समक्ष चांडिल बांध विस्थापित एकता मंच के बैनर तले शुक्रवार को विस्थापितों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया़ मंच ने नौ सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना की घोषणा पूर्व में ही की थी़ धरना में […]
फोटो : 10 चांडिल 1- विस्थापितों के साथ धरना पर बैठे विधायक़प्रतिनिधि, चांडिलचांडिल स्थित पनुर्वास कार्यालय संख्या दो के समक्ष चांडिल बांध विस्थापित एकता मंच के बैनर तले शुक्रवार को विस्थापितों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया़ मंच ने नौ सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना की घोषणा पूर्व में ही की थी़ धरना में शुक्रवार को विस्थापितों के साथ ईचागढ़ के विधायक साधु चरण महतो भी बैठे़ पहले दिन 101 विस्थापित धरना में शामिल हुए़