भौजी नंबर वन सीजन-7 के लिए परखी गयीं प्रतिभाएं (फोटो दूबेजी)
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर टेल्को रीक्रिएशन क्लब में महुआ प्लस चैनल के चर्चित शो भौजी नंबर वन, सीजन-7 के ऑडिशन हुआ. इसमें शहर की महिलाओं ने अपनी प्रतिभा दिखायी. गृहणियां जो पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण अपने अंदर के हुनर का प्रदर्शन (डांस, गायिकी व अभिनय) नहीं कर पातीं, उन्हें इस कार्यक्रम में मंच मिला. जज भोजपुरी फिल्म […]
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर टेल्को रीक्रिएशन क्लब में महुआ प्लस चैनल के चर्चित शो भौजी नंबर वन, सीजन-7 के ऑडिशन हुआ. इसमें शहर की महिलाओं ने अपनी प्रतिभा दिखायी. गृहणियां जो पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण अपने अंदर के हुनर का प्रदर्शन (डांस, गायिकी व अभिनय) नहीं कर पातीं, उन्हें इस कार्यक्रम में मंच मिला. जज भोजपुरी फिल्म निर्देशक राजकुमार आर पांडेय, विनीता और पूनम थे. भौजी नंबर वन सीजन-7 का प्रदर्शन महुआ प्लस पर जुलाई के अंत से होगा. इससे पहले नोएडा, गोरखपुर, बनारस, पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर व बोकारो में ऑडिशन हो चुका है. ऑडिशन में प्रतिभागियों का चयन उनके अंदर के गायिकी, अभिनय और डांस के साथ-साथ उनके प्रेजेंस ऑफ माइंड एवं उत्साह के आधार पर किया जायेगा. इसके बाद प्रतिभागियों को महुआ प्लस के नोएडा कार्यालय में बुलाया जायेगा. टीम में अडिशन डायरेक्टर मलय मिश्रा, रियल्टी डायरेक्टर अंशु, एंकर के रूप में अभिनेता राहुल, प्रोडक्शन मैनेजर के संतोष, कैमरा मैन संदीप एवं महुआ प्लस के पीआरओ सर्वेश कश्यप आदि मौजूद रहे.